IPL RECORD : हैरी ब्रूक के पहले आईपीएल सीजन के रन पर सवाल उठाने वालो के लिए, देखना चाहिए विराट,गेल, वॉर्नर और एबी डिविलियर्स के पहले सीजन का रन 

 IPL RECORD – हैरी ब्रूक का पहला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं गया उन्होंने जिस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना भौकाल जमाया था उस तरह से उनका आईपीएल सीजन बहुत ही बुरा गया है वह कुल 163 रन बनाए हैं वह भी 127 के स्ट्राइक रेट से वैसे तो उनकी आलोचना बहुत ज्यादा लोग कर रहे हैं लेकिन उनकी आलोचना करने से पहले हमें इन आईपीएल के ग्रेट खिलाड़ियों के पहला आईपीएल सीजन का रंग देखना चाहिए, हैरी ब्रूक पहली बार इंडिया में खेलने आए थे और उनके यहां के ग्राउंड के बारे में कुछ खास पता नहीं था जिसकी वजह से वे आईपीएल में खेल फेल रहे। 

 विराट,गेल, वॉर्नर और एबी डिविलियर्स के पहले सीजन के रन : 

यह चारों खिलाड़ी आईपीएल के महान खिलाड़ियों में आते हैं लेकिन इन खिलाड़ियों का पहले आईपीएल सीजन का रिकॉर्ड हैरी ब्रूक के रिकॉर्ड से भी खराब है। 

डेविड वॉर्नर ने अपने पहले आईपीएल सीजन में कुल 132 रन बनाए थे और वह भी 123 के स्ट्राइक रेट से आज भी 6000 से अधिक रन बना चुके हैं। 

विराट कोहली ने अपने पहले आईपीएल सीजन में मात्र 165 रन बनाया था वह भी 105 की स्ट्राइक रेट से आज में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

इसे भी पढ़ेSunrisers Hyderabad के खिलाफ 4 विकेट लेकर Md Shami ने किया Purple Cap पर कब्जा, अब इस कैप के लिए हैं 2 दावेदार, देखें Rashid khan- Shami का Exclusive Interview

For those questioning Harry Brook's run in the first IPL season (1)
For those questioning Harry Brook’s run in the first IPL season (1)

क्रिस गेल ने अपने पहले आईपीएल सीजन में मात्र 171 रन बनाए थे वह भी 119 के स्ट्राइक रेट से आज के आईपीएल में सबसे अधिक छक्का लगाने वाले खिलाड़ी हैं। 

एबी डी विलियर्स ने अपने पहले आईपीएल सीजन में मात्र 95 रन बनाया था वह भी 95 के स्ट्राइक रेट है आज में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Atul Kumar

क्रिकेट को देखता हूं, पढ़ता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।