IPL REPORT – आई पी एल 2023 मैच मयंक अग्रवाल के लिए कुछ खास साबित हो नहीं रहा है वह हर मैच में फ्लॉप जा रहे हैं जिसका एक रीजन सामने निकल कर आ रहा है कि वह इस साल स्पिनर को इतना अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं जितना उन्हें जाना जाता था उनका IPL 2023 में स्पिनर के खिलाफ स्ट्राइक रेट 98.28 का रहा है जो कि सबसे खराब है।
उसके बाद खराब स्ट्राइक रेट के मामले में कुणाल पांड्या का नाम आता है इधर के खिलाफ मात्र 101 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं जिसकी वजह से वह भी इस सीजन कुछ खास रन नहीं बना पाए हैं।
वैसे तो रिंकू सिंह ने हर मैच में शानदार बल्लेबाजी किया है लेकिन उनका स्पिनर के खिलाफ स्ट्राइक रेट देखा जाए तो मात्र 103 का रहा है।
विराट कोहली ने भी इस सीजन 350 सौ से अधिक रन बना दिया है लेकिन वे अभी भी स्पिन गेंदबाजों के सामने स्ट्रगल करते हुए दिखते हैं उनका एकमात्र स्ट्राइक रेट 109 का ही रहा है और उसके बाद केएल राहुल भी इस लिस्ट में शामिल है .
जिनके स्ट्राइक रेट को लेकर बवाल मचा रहता है क्योंकि वह भी स्पिनर के खिलाफ मात्र 116 की स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं।