वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस सीरीज का आखिरी यानी तीसरा वनडे मैच बीते दिन ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर बहुत बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।
Ishan Kishan की शानदार वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वैसे तो सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इस बीच लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय युवा बल्लेबाज और वीकेटकीपर ईशान किशन ने बेहद ही शानदार वापसी की है। दरअसल, किशन ने इस वनडे सीरीज के लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े हैं और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
ये भी पढ़े: Viral Video: क्लियर रन आउट होकर भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, कैसे हुआ ये चमत्कार? Watch Video!
Ishan Kishan ने 3 वनडे मैचों में जड़े 3 अर्धशतक
आपको बता दें कि ईशान किशन ने इस सीरीज के पहले वनडे मैच में 46 गेंदों पर 51 रन बनाए थे। वहीं दूसरे वनडे में किशन के बल्ले से 55 गेंदों में 55 रन निकले थे। इसके बाद इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए। इसके साथ ही ईशान किशन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, ईशान किशन वनडे सीरीज के लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। किशन से पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, श्रेयस अय्यर ये कारनामा कर चुके हैं।
ये भी पढ़े: VIRAL NEWS: Virat Kohli को 10वीं में मिले थे इतने नंबर, RCB स्टार ने IPL से पहले शेयर की मार्कशीट.
मैच का हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए, जिसके जवाब में 352 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 151 रनों पर ही ढेर हो गई, लिहाजा, भारत ने इस मैच को 200 रनों से जीत लिया और इसी के साथ सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया।