ENG vs IRE: Joe Root ने रचा इतिहास, बनें टेस्ट मैच में 11000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज

Pranjal Srivastava
Published On:
ENG vs IRE

1 जून से England और Ireland के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन से ही इंग्लैंड ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल, पहले ही दिन England के तेज गेंदबाज Stuart Broad ने अकेले ही 5 विकेट लेकर Ireland Team की कमर तोड़ दी। ब्रॉड ने पहले दिन 17 ओवर की गेंदबाजी में 51 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं दूसरे दिन Ben Duckett और Ollie Pope ने शतक लगाकर धमाल मचा दिया।

ये भी पढ़ें: T20 Blast: Chris Lynn के तूफान के सामने ढेर हुई Leicestershire, शानदार सेंचुरी के साथ टीम को दिया जीत का तोहफा

इसके बाद तीसरे दिन Ollie Pope का तूफानी दोहरा शतक देखने को मिला, जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल, Ollie Pope इंग्लैंड के मैदान पर सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि Ollie Pope के अलावा इंग्लैंड के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने इतिहास रचा है। उनका नाम है- Joe Root।

Joe Root ने रचा इतिहास

दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ मैच में खेलते हुए Joe Root ने दूसरे दिन 56 रनों की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट मैच में अपने 11000 रन पूरे कर लिए। Joe Root ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले जबकि दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल Joe Root दुनिया में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Joe Root 1 1

ये भी पढ़ें: T20 Blast: Alex Hales की 71 रनों की पारी के बावजूद भी Nottinghamshire को करना पड़ा करारी हार का सामना, जानें मैच का पूरा हाल

ये हैं टेस्ट मैच में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी

टेस्ट मैच में सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड Brian Lara के नाम है, जिन्होंने 121 मैचों में ये कामयाबी हासिल की थी। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम Sri Lanka के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर Kumar Sangakara का आता है, जिन्होंने 122वें मैच में ये कामयाबी हासिल की थी। वहीं अब तीसरे नंबर पर Joe Root का नाम आ गया है, जिन्होंने अपने करियर के 130वें मैच में ये मुकाम हासिल किया है।

ब्रायन लारा (Brian Lara)

मैच – 121, रन – 11000

कुमार संगाकारा (Kumar Sangakara)

मैच – 122, रन – 11000

जो रुट(Joe Root)

मैच – 130, रन – 11000

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On