सचिन तेंदुलकर के गुस्से का शिकार हुए जूनियर खिलाड़ी, क्या थी वजह…

Published On:
Junior players became victims of Sachin Tendulkar's anger

सचिन तेंदुलकर के गुस्से का शिकार हुए जूनियर खिलाड़ी – सचिन तेंदुलकर को काफी शांत स्वाभाव का क्रिकेटर माना जाता है।  मैदान में उनके द्वारा किसी पर भी गुस्सा करते हुए शायद ही देखा गया है।

कई बार ऐसा भी हुआ है की सचिन साथी खिलाड़ियों से कई बार नाराज भी हुए है।  ऐसा ही उन्होंने एक वाक्य बताया है जोकि कप्तानी के दौरान का है। 

जब सचिन तेंदुलकर कप्तान थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे तब एक खिलाडी की गलती की वजह से काफी ज्यादा नाराज हुए थे और उन्हें बुलाकर काफी ज्यादा डांट भी लगायी थी। 

सचिन तेंदुलकर के मुताबिक उन्होंने उस खिलाड़ी से कहा की अगर ऐसा दोबारा किया तो टीम होटल के बजाय उन्हें घर वापस भेज दूंगा।  

इसे भी पढ़े-भारतीय टीम के लिए सामने आई बुरी खबर , अभ्यास के दौरान कप्तान केएल राहुल हुए चोटिल

सचिन तेंदुलकर ने उन खिलाड़ी का नाम जारी नहीं किया है लेकिन इतना जरूर बताया है की वे ऑस्ट्रेलिआ की दौरा था और वो खिलाड़ी जूनियर था। इंफोसिस द्वारा आयोजित एक इवेंट के दौरान उन्होंने बातचीत के दौरान ये सब कहा। 

उन्होंने कहा की मै टीम का कप्तान था और हम ऑस्ट्रेलिआ के दौरे पर गए थे।  एक जूनियर प्लेयर था और यह उसका पहला टूर था और वह टूर के दौरान थोड़ा लापरवाह हो गया था।  फील्डिंग करते वक्त वह क्राउड पर ज्यादा ध्यान दे रहा था। 

जहा एक रन होता था वे दो रन दे देता था।  मैंने उसको बुलाया और उसके ऊपर अपना कंधा रखा। किसी को नहीं पता था की मै उस प्लेयर से क्या कह रहा हूँ।

इसे भी पढ़े-पीसीबी चेयरमैन पद से रमीज राजा की हुई छुट्ठी, नजम सेठी होंगे नए चेयरमैन

मैंने कहा की अगर तुमने दोबारा ऐसा किया तो मै तुम्हे घर भेज दूंगा।  तुम होटल नहीं जाओगे वापस इंडिया जाओगे। 

जब आप अपने देश के लिए खेलते हो तो किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। करोड़ो लोग है जो आपकी जगह लेना चाहते है इसीलिए सावधान होकर खेलना चाहिए। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment