“एक हजार से और गुणा टेंशन और प्रेशर…”, KL Rahul की इस सलाह की वजह से जस्टिन लैंगर ने ठुकराया टीम इंडिया का हेड कोच बनने का प्रस्ताव

Pranjal Srivastava
Published On:
KL Rahul

Team India के हेड कोच के पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दरअसल, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में T20 World Cup 2024 के बाद ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस पद के लिए नया उम्मीदवार ढूंढने की कोशिश लगातार जारी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गजों ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है।

जहां रिकी पोंटिंग का कहना था कि वो घर को समय देना चाहते हैं, तो वहीं जस्टिन लैंगर का कहना है कि केएल राहुल की एक सलाह के कारण उन्होंने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है। उन्होंने बताया है कि राहुल ने उनसे कहा है कि ये काम आईपीएल से एक हजार से और गुणा टेंशन और प्रेशर वाला होगा।

क्या KL Rahul की वजह से लैंगर ने ठुकराया हेड कोच का प्रस्ताव?

बता दें कि जस्टिन लैंगर ने हाल ही में इसका खुलासा किया है कि उन्होंने केएल राहुल से टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर बातचीत की थी और इस दौरान राहुल ने उन्हें काफी अच्छा प्रस्ताव दिया था। उनके मुताबिक राहुल ने उनसे कहा था कि ये काम आईपीएल से कई गुणा ज्यादा मुश्किल होगा।

जस्टिन लैंगर ने कहा, “आप कभी ना नहीं कहते हैं। और इसे भारत में करने का दबाव… मैं केएल राहुल (लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान, जहां लैंगर मुख्य कोच हैं) से बात कर रहा था और उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है, इसे एक हजार से और गुणा करें, [वो] भारत को कोचिंग देने में है।’ मुझे लगता है कि यह एक अच्छी सलाह थी।”

“ये बहुत थका देने वाला होगा…” – जस्टिन लैंगर

इस दौरान टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर लैंगर ने अपनी खुद की राय देते हुए कहा कि, “यह एक अद्भुत काम होगा, (लेकिन) मुझे (खुद को विवाद से बाहर रखना होगा)। मैं यह भी जानता हूं कि यह एक सर्वव्यापी भूमिका है, और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल तक इसे करने के बाद, ईमानदारी से कहूं तो यह थका देने वाला है।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On