World Cup 2023 के वॉर्म अप मैच की शुरूआत शुक्रवार यानी 29 सितंबर से हो रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस मेगाटूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। विश्व कप 2023 का पहला मुख्य मैच Defending Champion England और New Zealand के बीच खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
Update on Kane Williamson:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2023
– He's ruled out of the opening match of 2023 World Cup against England.
– He will play as a specialist batter in today's Warm Up match against Pakistan.
– He's likely to bat and field in the next Warm Up match against South Africa. pic.twitter.com/FZY6Zi76rE
England के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे Kane Williamson
दरअसल, IPL 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद से Kane Williamson टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि लंबे समय बाद तेजी से रिकवरी करके उन्होंने World Cup 2023 के लिए टीम में वापसी करने को तैयार हैं, लेकिन अब विश्व कप के मुख्य मैच शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, New Zealand Cricket ने इस बात की पुष्टि की है कि Kane Williamson विश्व कप 2023 का ओपनिंग मैच नहीं खेल पाएंगे।
🚨 New Zealand captain Kane Williamson will miss the opening match of the World Cup against England as he continues his recovery from knee surgery
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 29, 2023
He will only bat in today's warm-up match against Pakistan
👉 https://t.co/M9sjb7U4at | #CWC23 pic.twitter.com/HeIa2iE79j
वॉर्म अप मैचों का हिस्सा होंगे Kane Williamson
आपको बता दें कि भले ही विलियमसन विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच का हिस्सा ना हों, लेकिन इस दौरान वो इस टूर्नामेंट से पहले खेले जाने वाले वॉर्म अप मैचो का हिस्सा होंगे। इसका मतलब ये है कि शुक्रवार यानी 28 सितंबर को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में Kane Walliamson सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं कहा जा रहा है कि इसके बाद 2 अक्टूबर सोमवार को South Africa के खिलाफ खेले जाने वाले वॉर्म अप मैच में विलियमसन टीम में शामिल रहेंगे। हालांकि विश्व कप के ओपनिंग मैच में उन्हें आराम दिया जाएगा।
कोच गैरी स्टीड ने कही ये बात
विलियमसम की फिटनेस के लेकर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, विलियमसन पूरी तरफ से अपनी फिटनेस हासिल करलें, यही उनकी प्राथमिकता है। हमने उनकी रिकवरी को अच्छे से ट्रैक किया है और हम केन के रिहैब पर भी अच्छे से नजर बनाए हुए हैं।
ऐसे में टीम में वापसी को लेकर हम उनपर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। गौरतलब है कि Kane Williamson न्यूजीलैंड के खिलाड़ी होने के साथ-साथ पुरी दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस किवी टीम के लिए विश्व कप 2023 के मद्देनजर काफी अहम साबित हो सकती है।