वनडे में 50वें शतक के बाद विराट कोहली की मुरीद हुईं Kangana Ranaut, स्टोरी साझा कर तारीफ में कह दी बड़ी बात

Pranjal Srivastava
Published On:
Kangana Ranaut

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में Team India ने 70 रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली। इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने सराहनीय प्रदर्शन किया। वहीं इस मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक भी पूरा किया।

इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar का महारिकॉर्ड धव्स्त कर दिया। उनकी इस उपलब्धि पर सिर्फ देशभर ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने उनकी तारीफ की थी। इस बीच पर बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री Kangana Ranaut ने भी किंग कोहली के इस महान उपलब्धि पर उनकी जमकर तारीफ की है।

ANI 20231117040948

Kangana Ranaut ने की Virat Kohli की तारीफ

बता दें कि विराट कोहली के वनडे में 50वां शतक पूरा करने की खुशी में पूरा देश उनकी तारीफ कर रहा है। ऐसे में कंगना ने भी उनकी जमकर तारीफ की है। दरअसल, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए विराट की तस्वीर के साथ लिखा है कि, ‘जिस धरती पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज चलते हैं, उस धरती की पूजा होनी चाहिए। कोहली इसके हकदार हैं, वह अच्छे चरित्र वाले महान व्यक्ति हैं।’

सचिन के महारिकॉर्ड के सबसे नजदीक हैं विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड धव्स्त कर ही दिया है और अब उनकी नजर तेंदुलकर के महारिकॉर्ड पर है, जो है 100 शतकों का रिकॉर्ड। सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर के दौरान कुल 100 शतक जड़े हैं।

वहीं विराट कोहली अपने करियर में अबतक 80 शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के सबसे नजदीक हैं और जिस फॉर्म में कोहली फिलहाल बल्लेबाजी कर रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले साल में वो सचिन का ये रिकॉर्ड भी धव्स्त कर सकते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On