4 विकेट लेने के बाद ऐसे खुश हुए Kevin Sinclair, मैदान पर ही करने लगे स्टंट, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Kevin Sinclair

क्रिकेट से सिर्फ लोगों का मनोरंजन ही नहीं होता बल्कि इससे लोगों की भावनाएं भी जड़ी रहती हैं। खुद खिलाड़ी भी इस खेल के प्रति इतने मग्न हो जाते हैं कि मैदान पर हर एक उपलब्धि को जमकर सेलिब्रेट करते हैं। जहां बल्लेबाज अर्धशतक या शतक लगाने के बाद अपनी खुशी जाहिर करता है तो गेंदबाज अपने हर एक विकेट के बाद मैदान में दौड़कर सभी से साथ अपनी खुशी जाहिर करता है।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: लाखों फैंस को दीवाना करने वाले MS Dhoni खुद हैं लग्जरी बाइक्स के दीवाने, बेजोड़ है उनकी बाइक कलेक्शन, सबसे सस्ती बाइक की कीमत भी उड़ा देगी आपको होश

Kevin Sinclair 1

Kevin Sinclair का दमदार सेलिब्रेशन

गौरतलब है आपने ऐसे सेलिब्रेशन मोमेंट्स तो बहुत से देखे होंगे, लेकिन Kevin Sinclair के सामने वो सभी फेल हैं। दरअसल, हाल ही में WI और UAE के बीच खेले जा रहे मैच में Kevin Sinclair ने 4 विकेट झटके और अपने आखिरी विकेट लेने की खुशी को उन्होंने कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया, जिसे देख सभी दंग रह गए।

ये भी पढ़ें: Prasidh Krishna ने अपनी गर्लफ्रेंड Rachna संग रचाई शादी

Kevin Sinclair ने मैदान पर किया स्टंट

आपको बता दें कि केविन ने यूएई के खिलाफ इस मैच में लगभग 10 महीने के बाद वापसी की है। वहीं इस दौरान उन्होंने 7.1 ओवर में महज 24 रन देकर 4 सफलता हासिल की। अब ऐसे में तो उनका खुश होना और सेलिब्रेट करना जाहिर हैं और उन्होंने किया भी, लेकिन थोड़ा अलग अंदाज में।

83a2974d a3d4 49c3 a469 4a5efc91b808.width 800 1

दरअसल, अपना आखिरी विकेट लेते ही केविन मैदान पर पहले हाथ उठाकर भागे, फिर अचानक ही उन्होंने Backflip मारकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने इस दौरान दोबारा एक बार Cartwheel मारते हुए छलांग लगाई और अंपायर के पास से होते हुए शानदार अंदाज में अपने पैरों पर लैंडिंग कर ली।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On