IPL 2023 के 70वें मैच के तौर पर बीते दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में Royal Challengers Bangalore Vs Gujarat Titans के बीच मैच खेला गया, जिसमें King Kohli ने एक बार फिर अपना विराट रुप दिखाया और अपने होम ग्राउंड पर शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। दरअसल, इस शतक के साथ विराट IPL History में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बेंगलुरु में दिखा Virat का Virat रूप
आपको बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल विराट के नाम का शोर गूंज गया, जब उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इसी के साथ कोहली ने इस सीजन का लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। ऐसा करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले Shikhar Dhawan ने साल 2020 में लगातार 2 मैचों में 2 शतक जड़कर ये कारनामा किया था। वहीं इसके बाद साल 2022 में Jos Buttler के बल्ले से लगातार 2 शतक निकले थे। वहीं अब कोहली ने ये काम कर दिखाया है।
King Kohli ने रचा इतिहास
दरअसल, इससे पहले भी Virat Kohli ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था, जिसके साथ ही उन्होंने Chris Gayle के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली थी। हालांकि बीते मैच में Gujarat Titans के खिलाफ Century ठोकते हुए विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने IPL Career में कुल 7 शतक जड़े हैं।
IPL History में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
7 शतक- विराट कोहली
6 शतक- क्रिस गेल
5 शतक- जोस बटलर