IPL 2023: Sunrisers Hyderabad के खिलाफ King Kohli ने जड़ा था ऐसा छक्का, Faf Du Plessis के भी उड़ गए थे होश

Ankit Singh
Published On:
Virat Kohli

18 मई को SRH VS RCB के बीच खेला गया मैच काफी रोमांच क रहा। दोनों ही टीमों की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला, लेकिन अंत में जीत का सेहरा Royal Challengers Bangalore के सिर पर चढा। Virat Kohli ने एक शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम की झोली में जीत डाल दिया। हालांकि इस मैच के दौरान विराट ने ऐसा गगनचुंबी छक्का मारा, जिसे देख फैंस तो फैंस, खुद Faf Du Plessis भी हैरान रह गए।

image 102

Virat Kohli ने मारा गगनचुंबी छक्का

दरअसल, हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में किंग कोहली शुरुआत से ही धमाकेदार पारी का प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच 9 वें ओवर की कमान संभालने पंजाब की तरफ से यंग गेंदबाज नीतीश रेड्डी आए, लेकिन कोहली ने उनके पहले ही गेंद को पवेेलियन में पहुंचाने का प्लान बना लिया था। जैसे ही नीतीश ने गेंद डाली, विराट ने अपना बल्ला घुमाया और गेंद उड़ते हुए सीथे दर्शकों से भेंट करने पहुंच गई।

Du Plessis के भी उड़े होश

आपको बता दें कि कोहली का ये छक्का 103 मीटर लंबा था, जिसे देखकर फैंस के साथ-साथ अपोजिट एंड पर कोहली का साथ दे रहे बल्लेबाज और RCB के कप्तान Faf Du Plessis के भी होश उड़ गए। कोहली के इस छक्के की लंबाई देख उनका मुंह खुला का खुला रह गया था।

image 103

RCB ने SRH को 8 विकेट से हराया

गुरुवार को खेले गए इस मैच के हाल पर अगर रोशनी डालें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 186 रन जोड़े, जिसमें Heinrich Klassen ने शानदार 104 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इसके जवाब में RCB की तरफ से ओपनिंग करने उतरे Virat Kohli और Faf Du Plessis ने 172 रनों की साझेदारी कर जीत को अपने नाम कर लिया था, लिहाजा, हैदराबाद को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment