बेटी Vamika और Anushka Sharma साथ आए नजर King Kohli- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 9 जनवरी 2022 को अपने न्यू ईयर वेकेशन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
फोटो में कपल अपनी बेटी वामिका के साथ समय बिता रहे हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सोशल मीडिया पर विराट की इस फोटो पर फैन्स तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर इस कपल की फोटो का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
![virat kohli](http://cricketyatri.com/wp-content/uploads/2023/01/virat-kohli-1024x538.jpg)
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.
विराट के वेकेशन से डिनर डेट को दो तस्वीरों में कैद किया गया है। जब विराट ने ये तस्वीरें शेयर कीं तो विराट के ‘2023’ लिखने के आगे दिल का इमोजी नजर आया।
विराट कोहली ने अब जो एक तस्वीर पोस्ट की है वह एक समुद्र तट की है, जिसमें विराट और अनुष्का अपनी बेटी को हाथ पकड़कर समुद्र तट पर टहला रहे हैं। हालांकि तस्वीर में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा है।
अनुष्का और विराट ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। वहीं वामिका ने जो पिंक ड्रेस पहनी है वह बेहद प्यारी है. छोटी सी चोटी बेबी वामिका ने बनाई है और दोनों वमिना हाथ पकड़े हुए हैं.
![virat](http://cricketyatri.com/wp-content/uploads/2023/01/virat.jpeg)
फोटो के आधार पर कहा जा सकता है कि तीनों मस्ती के मूड में हैं. विराट कोहली ने कैप्शन में पंजाबी में लिखा है, ‘रब्बा बख्शियां तू एनियां मेहरबानियां, होर तेर्तो कुछ नी मांगदा, बस तेरा शुकर अदा करदान.’ इस फोटो को फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs SL ODI: Umran Malik ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ इतने रफ्तार से फेंक दी गेंद.