IPL 2023: “KARMA RIGHT ON FACE!!!”, LSG की हार के बाद King Kohli के फैन ने लगाई Naveen-Ul-Haq को लताड़, Watch Now!

Ankit Singh
Published On:
Naveen-Ul-Haq

IPL 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां बची हुई 3 टीमों के बीच जबरदस्त घमासान छिड़ी हुई है। Qualifier-1 में Gujarat Titans को हराकर Chennai Super Kings पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं बीते दिन Eliminator में Mumbai Indians ने Lucknow Super Giants को हराकर Qualifier-2 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। हालांकि LSG के इस हार का सबसे ज्यादा खामियाजा उनके तेज गेंदबाज Naveen-Ul-Haq को भुगतना पड़ रहा है।

full

मैच के बाद ट्रोल हुए Naveen-Ul-Haq

आपको बता दें कि बीते दिन हुए रोमांचक मैच में MI ने LSG को 81 रनों से मात दे दी, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर Naveen-Ul-Haq को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, उनके इस ट्रोलिंग का कारण Virat Kohli हैं। बीते दिनों RCB और LSG के बीच खेले गए एक मैच में नवीन और विराट के बीच मैदान पर थोड़ी झड़प हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लेकर तंज कसा था। हालांकि Naveen-Ul-Haq ने RCB के अगले मैच में Virat Kohli के आउट होने पर एक बार फिर उन पर तंज कसते हुए आम की तस्वीर शेयर की थी, जिसका नतीजा उन्हें अब भुगतना पड़ा रहा है।

https://twitter.com/shivi1251/status/1661429463756750849?s=20

Virat के फैन ने लगाई Naveen-Ul-Haq को फटकार

सोशल मीडिया पर वैसे तो कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें King Kohli के फैंस Naveen-Ul-Haq का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं, लेकिन एक फैन ऐसी भी हैं, जिन्होंने Naveen-Ul-Haq की हरकत को लेकर उन्हें जमकर फटकार लगाई है। दरअसल, विराट के फैन ने सोशल मीडिया पर हंसता हुआ GIF शेयर करते हुए लिखा, “नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा रन बनाने पर विराट का मजाक उड़ाया फिर भी टीम बाहर हो गई। आज, वह एलएसजी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और टीम का सफाया हो गया। कर्म सीधे चेहरे पर!!!”

Fw6X16iXwAIYOp6 1

मैच का हाल

बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI Paltan ने LSG के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की पूरी टीम महज 101 रनों पर ढेर हो गई और मुंबई ने इस मैच को 81 रनों से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On