BCCI ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए 28 फरवरी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, जिसने सभी को चौका के रख दिया। दरअसल, इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भारतीय टीम के 2 अहम खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है, जिसमें पहले हैं Ishan Kishan और दूसरे हैं Shreyas Iyer। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ना होने से काफी बवाल मच गया है।
इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जारी होने के बाद से ही कई दिग्गज इसपर अपनी राय रख रहे हैं। ऐसे में अब BCCI के इस फैसले पर KKR के कोट चंद्रकांत पंडित ने भी राय रखी है। वो BCCI के इस फैसले से नाखुश हैं। उनका मानना है कि Shreyas Iyer को किसी भी ग्रेड में शामिल कर देना था, लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर नहीं करना था।
#MiddaySports |
— Mid Day (@mid_day) March 1, 2024
Was Iyer's World Cup show ignored before terminating central contract?#CricketNews #ShreyasIyer #ODIWorldCup #SportsUpdate https://t.co/DrGiUoq7uu
BCCI के फैसले से नाखुश हैं KKR के कोच चंद्रकांत पंडित
आपको बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस अय्यर के बाहर हो जाने को लेकर बात करते हुए KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि, “भविष्य में टीम इंडिया को काफी सीरीज खेलनी है। उसमें कई खिलाड़ी ऐसे होंगे जो फॉर्म में नहीं होंगे, जिसके बाद अय्यर वहां हो सकते हैं।”
बता दें कि कोच का मानना है कि अय्यर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। वह भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में शामिल हो सकते हैं और प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अपने बयान में अंत में ये भी कहा कि वो BCCI के इस फैसले से काफी हैरान हैं।
We should not forget, Shreyas Iyer Skipped the entire IPL just to represent the country in the World Cup.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 29, 2024
So BCCI should have considered those things also while giving Contact.He attended KKR CAMP instead of Playing Quater final.That should be discountedpic.twitter.com/iRucMybwWN
अय्यर दमदार वापसी करेंगे – चंद्रकांत पंडित
आपको बता दें कि चंद्रकांत पंडित का कहना है कि BCCI अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के बजाय किसी भी ग्रेड में डाल सकती थी। उन्होंने कहा कि, “अय्यर को किसी भी ग्रेड में शामिल किया जा सकता था। उनके साथ चोट की समस्या थी, लेकिन उन्होंने इसको सुलझा लिया है। वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने टेस्ट डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।”
इस दौरान उन्होंने अय्य का हौसला भी बढ़ाया और कहा कि, अय्यर पर किसी भी ग्रेड में शामि नहीं किए जाने का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा वह इस स्थिति का सामना करेंगे और एक बार फिर दमदार वापसी करेंगे।