IPL 2024 के 60वें मुकाबले में आज शनिवार यानी 11 अप्रैल को Kolkata Knight Riders और Mumbai Indians के बीच भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीजन में जहां KKR लगातार जीत दर्ज करते हुए फिलहाल नंबर 1 टीम बनी हुई है, तो वहीं MI लगातार हार के साथ प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
इस सीजन में KKR ने अबतक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 जीत और 3 हार के साथ फिलहाल टॉप पोजीशन पर चल रही है। वहीं MI ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से महज 4 जीत और 8 हार के साथ फिलहाल वो 9वें स्थान पर है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और रणनीति क्या हो सकती है –
Kolkata Knight Riders की रणनीति
MI और KKR की पिछली भिड़ंत के बाद अब ये मुकाबले पेबैक का समय होगा। रोहित शर्मा को सुनील नरेन ने 10 बार आउट किया है, जबकि वह इस सीज़न में पांच बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी आउट हुए हैं। ऐसे में मिचेल स्टार्क रोहित के खिलाफ पावरप्ले में एक अच्छा कॉम्बिनेशन बन सकते हैं।
बता दें कि मौजूदा केकेआर बल्लेबाजों में से, श्रेयस अय्यर ने जसप्रीत बुमराह को बहुत अच्छी तरह से संभाला है। उन्होंने बुमराह के खिलाफ 40 गेंदों पर 59 रन बनाए हैं और सिर्फ 1 बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.50 का रहा है। वहीं आंद्रे रसेल ने पिछले मैच सहित 26 गेंदों में सूर्यकुमार को तीन बार आउट किया है, जो KKR के लिए काफी अच्छी खबर है।
Mumbai Indians की रणनीति
नुवान तुषारा ने पिछले गेम में KKR के खिलाफ शुरुआती सफलताएं हासिल की थीं और MI एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज पर भरोसा करेगी। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के खिलाफ बुमराह एक अच्छा मैचअप हैं। उन्होंने दोनों को दो-दो बार आउट किया है। वहीं बल्लेबाजी में सूर्या कुमार सहित तिलक वर्मा से MI को काफी उम्मीदें होंगी।
इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही Ishan Kishan और Rohit Sharma से भी मुंबई पलटन को एक बेहतरीन शुरूआत की आशा होगी। खासकर तब जब वो पिछले कुछ मैचों में अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा [इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा/मनीष पांडे]
मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज/ल्यूक वुड, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा। [इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस/रोमारियो शेफर्ड]