IPL 2024 के 42वें मुकाबले में आज शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को Kolkata Knight Riders और Punjab Kings के बीच भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में वैसे तो दोनों ही टीमें जीत के इरादे से ही उतरेंगी। हालांकि PBKS के लिए ये मैच जीतना ज्यादा जरुरी है।
दरअसल, PBKS ने अबतक इस सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें महज 2 में जीत नसीब हुई है, जबकि 6 में हार मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ KKR ने अबतक खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है और महज 2 मुकाबले ही हारी है। ऐस में जहां पंजाब इस मैच में जीत दर्ज करके प्वाइंट टेबल में ऊपर चढ़ना चाहेगी, तो वहीं कोलकाता नंबर 1 स्पॉट की तरफ बढ़ने के इरादे से उतरेगा। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिरी हेड-टू-हेड़ बैटल में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है –
KKR vs PBKS Head To Head रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अबतक कुल 32 बार हो चुका है कोलकाता और पंजाब का आमना सामना, जिसमें से PBKS को 11 मुकाबलों में जीत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ KKR ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में आंकड़ों से अनुसार साफतौर पर इस मुकाबले में कोलकाता का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स – कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट।
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन।