Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bengaluru के बीच आज रविवार यानी 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में दोपहर साढ़े 3 बजे से IPL 2024 का 36वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है। हालांकि जीत के नजरिये से बेंगलुरू के लिए ये मुकाबला ज्यादा अहम है।
ऐसा इसलिए क्योंकि RCB फिलहाल प्वाइंट टेबल में सबसे लास्ट पोजीशन पर है। अबतक इस टूर्नामेंट में RCB ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से महज 1 जीत और 6 हार के साथ सबसे आखिरी पायदान पर हैं। वहीं KKR ने अबतक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीत और 2 हार के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे पोजीशन पर है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिरी ईडेन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों को सपोर्ट मिलता है या गेंदबाजों को –
KKR vs RCB Pitch Report
कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। खासकर तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलती है, क्योंकि इस पिच पर काफी उछाल के साथ पर्याप्त गति भी मिलती है। यहां पर बल्लेबाजों को हवाई शॉट से ज्यादा ग्राउंडेड शॉट्स पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस पिच की घास ग्रीन है, जो ग्राउंड पर गेंद को गति देगा।
बल्लेबाजों के लिए पॉवरप्ले अधिक महत्वपूर्ण होगा, इस समय मैच का रुख तय होगा। शुरूआत में बल्लेबाज अगर संभलकर खेलें और विकेट बचा लिए, तो जाहिर तौर पर मिडिल ऑर्डर में उन्हें स्पिनर्स पर अटैक करने का अच्छा मौका मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को घुमाव कम ही मिल पाता है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)