IPL 2024 के 36वें मुकाबले में आज रविवार यानी 21 अप्रैल को Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bengaluru के बीच दोपहर साढ़े 3 बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में भिड़ंत होगी। दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी जान लगाने वाली है, लेकिन बेंगलुरू की चाहत होगी कि किसी भी हाल में वो इस मुकाबले को जीत सकें।
दरअसल, RCB फिलहाल प्वाइंट टेबल में सबसे लास्ट पोजीशन पर है। अबतक इस टूर्नामेंट में RCB ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से महज 1 जीत और 6 हार के साथ सबसे आखिरी पायदान पर हैं। वहीं KKR ने अबतक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीत और 2 हार के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे पोजीशन पर है।
क्या KKR में होगी नीतिश राणा की वापसी?
टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में चोट के कारण बाहर रहे नितीश राणा ने अभी तक इस सीजन में केकेआर के लिए नहीं खेला है। रिंकू सिंह को कुछ चोटें थीं और पिछले गेम में उन्होंने इम्पैक्ट सब के रूप में खेला था। हालांकि उन्होंने वादा किया था कि वह रविवार के मुकाबले में पूरे मैच के लिए फील्डिंग करेंगे।
वहीं KKR की रणनीति की बात करें तो विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को सुनील नरेन ने हमेशा से ही बांध के रखा है। यदि ये तीनों खिलाड़ी पावरप्ले को सुरक्षित रूप से पार करने में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें यह सुनिश्चित करने का एक तरीका ढूंढना होगा कि वे बीच के ओवरों में सुनील नरेन की फिरकी का सामना कैसे करें। वहीं केकेआर पूरी तरह से सुनील का फायदा आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने के लिए करना चाहेगी।
क्या RCB में आज देखने को मिलेगा बदलाव?
ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले मैच से हटने का फैसला किया था। हालांकि आज के मुकाबले में वो वापसी कर पाएंगे या नहीं इसपर अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है।
सुनील नरेन के खिलाफ मोहम्मद सिराज का पलड़ा भारी रहा है, उन्होंने 11 गेंदों में दो बार नरेन को आउट किया है और केवल 12 रन दिए। ऐसे में आज के मैच में वह आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभाएंगे, खासकर यह देखते हुए कि नरेन ने आईपीएल में यश दयाल और अल्जारी जोसेफ से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल के खिलाफ भी सिराज का दबदबा रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (KKR vs RCB Playing 11)
कोलकाता नाइट राइडर्स – फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट: वैभव अरोड़ा]
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट: यश दयाल]