KKR vs RCB: “नियम तो नियम हैं…”, विराट कोहली के विवादास्तमक आउट वाले डिसीजन पर कप्तान फैफ डू प्लेसिस ने किया फैसले को सपोर्ट

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR vs RCB

बीते दिन यानी 21 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला खेला गया, जिसमें पहली भिड़ंत दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bengaluru के बीच हुई। इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली के विकेट को लेकर फैंस और दिग्गज 2 गुटों में बंट गए और उनके विकेट पर चर्चा छिड़ गई।

दरअसल, इस मैच (KKR vs RCB) में हर्षित राणा की गेंद पर विराट कोहली का आउट होना विवाद का कारण बन गया, जिसने क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को 2 गुटों में बांट दिया। कुछ लोगों का कहना है कि ये फैसला सही था, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि विराट को गलत आउट दिया गया। ऐसे में अब RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने भी इस फैसले को लेकर अपनी राय रखी है।

Faf Du Plesis ने किया फैसले का सपोर्ट

बता दें कि RCB की हार के बाद जब कप्तान फाफ डू प्लेसिस से विराट कोहली के डिस्मिसल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि, “यह पागलपन था, नियम तो नियम हैं, विराट और मैंने सोचा कि गेंद कमर से ऊंची थी, मुझे लगता है कि उन्होंने पॉपिंग क्रीज से मापा, एक टीम सोचती है कि यह ऊंची है, दूसरी नहीं। कई बार खेल इसी तरह चलता है।”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इस मुकाबले में RCB की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली शुरूआत से ही आक्रामक रुप में नजर आ रहे थे। हालांकि  पारी के तीसरे ओवरों में ही हर्षित राणा ने गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली को कैच आउट कर दिया। इस दौरान राणा की गेंद विराट को कमर तक की ऊंचाई पर थी, जिसकी वजह से विराट को ये नो बॉल लगी और उन्होंने तुरंत ही रिव्यू की मांग कर दी।

थर्ड अंपायर ने इस डिलिवरी की जांच की और अंत में उन्होंने डिलीवरी को जायज करार दिया। अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद विराट कोहली फील्ड अंपायर पर भड़कते भी नजर आए और वो इस फैसले से जरा भी खुश नहीं थे। बता दें कि इस मैच में कोहली 7 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्कों की बदौलत महज 18 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On