KKR vs RR: आवेश खान ने केकेआर के खिलाफ दिया अपनी फुर्ती का प्रमाण, खुद ही गेंद फेंककर खुद लपका अद्भुत कैच, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR vs RR

बीती रात मंगलवार को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच IPL 2024 का 31वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 2 विकेट से कोलकाता को मात दे दी। इस मुकाबले (KKR vs RR) में दोनों ही टीमों के एक एक बल्लेबाज ने शतक जड़ा। जहां केकेआर की तरफ से Sunil Narine ने शतकीय पारी खेली, तो वहीं राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने।

हालांकि बटलर का शतक नरेन पर भारी पड़ा गया और अंत में राजस्थान ने इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया। वहीं इस मैच की शुरूआत में ही RR के तेज गेंदबाज Avesh Khan ने अपनी फुर्ती से सभी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने खुद ही गेंद डालकर खुद ही एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए KKR को पहला झटका दिया।

Avesh Khan ने लपका अविश्वसनीय रिटर्न कैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेश खान ने ये कारनामा मैच के दूसरे ओवर में ही कर दिखाया। इस दौरान आवेश के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज Phill Salt। आवेश खान ने उन्हें एक छोटी गेंद डाली, जिसे वो ठीक से पढ़ नहीं पाए और वह इसे सीधा मार बैठे। गेंद सॉल्ट के बल्ले के ऊपरी भाग पर लगी, ऐसे में वो सीधे आवेश खान की तरफ उड़ गई।

आवेश खान अभी गेंदबाजी करके ढंग से संभले भी नहीं थे, लेकिन गेंद को आते देख उन्होंने अपनी दायीं ओर हवा मने गोता लगाया और शानदार कैच लपका। सभी को पता था कि ये विकेट काफी महत्वपूर्ण था। ऐसे में सभी इस विकेट के बाद खुशी से झूम उठे। वहीं इस अविश्वसनीय रिटर्न कैच के लिए संजू सैमसन ने तो आवेश खान को अपना दस्ताना ही दे दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On