KKR vs RR: राजस्थान के खिलाफ हार से निराश हुए कप्तान श्रेयस अय्यर, बोलें – “मैच कब हमारे हाथ से निकल गया…”

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR vs RR

Rajasthan Royals के खिलाफ मंगलवार को ईडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में Kolkata Knight Riders को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में ये KKR की दूसरी हार है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों टीमों के 1-1 बल्लेबाज ने शतक भी लगाया, लेकिन अंत में RR ही विजयी रही।

बता दें कि इस मुकाबले में जहां KKR की तरफ से Sunil Narine ने शतक लगाया, तो वहीं RR की तरफ से जॉस बटलर ने। एक समय में तो ये मैच पूरी तरह से KKR के कब्जे में लग रहा था, लेकिन इसके बाद बटलर और RR के अन्य बल्लेबाजों की बदौलत राजस्थान इस मैच को पलटने में कामयाब रही।

ऐसे में इस हार के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि मैच कब हमारे हाथ से निकल गया समझ नहीं आया। हालांकि इसके बाद उन्होंने टीम का हौसला भी बढ़ाया और आने वाले मुकाबले में और ताकत के साथ लड़ने को कहा।

RR के खिलाफ हार से निराश हुए Shreyas Iyer

बता दें कि अपने होम ग्राउंड में Rajasthan Royals के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद श्रेयस अय्यन निराश दिखे। उन्होंने मुकाबले के बाद मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए कहा कि, “मैच कब हमारे हाथ से निकल गया समझ नहीं आया। यह मैच बेहद रोमांचकारी रहा और एकदम से बदल गया। लेकिन यह हमारे लिए अच्छा है कि आज का यह मैच हम हार गए। इससे हमें आगे के मुकाबलों में सीख लेकर उतरने में मदद मिलेगी। आगे मुकाबले और ज्यादा मुश्किल हो जाएंगे तो आज की हार एक तरह से अच्छी रही।”

मैच का हाल

मैच की बात करें तो इस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में RR के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान Sunil Narine ने 56 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 109 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं 224 रनों का पीछा करने उतरी RR की तरफ से भी Jos Butler ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 60 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 107 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On