KKR vs RR: राजस्थान की जीत के हीरो बटलर ने मैच के बाद क्यों लिया धोनी और कोहली का नाम? जानें पूरा मामला

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR vs RR

मंगलवार को ईडेन गार्डन्स में Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें आखिरी गेंद पर राजस्थान ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। RR ने इस मुकाबले में KKR के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की और इसके साथ एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पोजीशन पर बनी रही।

इस मैच में राजस्थान की जीत के हीरो रहे RR के विकेटकीपर बल्लेबाज Jos Butler, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में जॉस बटलर ने 60 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली। वो अंत तक नाबाद भी रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे। वहीं इस तूफानी और मैच विनिंग पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

वहीं इस रोमांचक जीत के बाद जब बटलर से पूछा गया कि अपनी टीम के लिए ऐसे शानदार तरीके से मैच फीनिश करके कैसा लग रहा है, तो उन्होंने विराट कोहली और धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने विराट और धोनी को ऐसा करते देखा है। तो आइए जानते हैं कि बटलर ने आखिर कहा क्या?

Jos Butler ने क्यों लिया धोनी और कोहली का नाम?

दरअसल, मैच के बाद जॉस बटलर ने मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए कहा कि, “हमने विराट कोहली और एमएस धोनी को अंत तक टिके रहकर मैच खत्म करते देखा है, मैंने आज रात वही किया।” जाहिर तौर पर इस बयान के साथ ही बटलर ने धोनी और विराट कोहली की बल्लेबाजी की सराहना की है कि वो कभी भी हार नहीं मानते और मैच के अंत तक टिके रहते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On