KKR vs SRH Final: ‘उन्होंने शानदार गेंदबाजी की…’, फाइनल मैच में कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद निराश हुए पैट कमिंस

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR vs SRH Final

IPL 2024 का खिताब इस बार Kolkata Knight Riders के सर पर सजा हैं। बीती रात KKR और SRH के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन का खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें KKR ने हैदराबाद को 8 विकटों से मात दे कर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इसे लेकर KKR अब तर 3 बार IPL का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में अब फाइनल मुकाबले में KKR के खिलाफ मिली हार के बाद SRH के कप्तान Pat Cummins ने अपना दुख जाहिर किया है। उनका मानना है कि यह एक मुश्किल विकेट था।

हार के बाद Pat Cummins का रिएक्शन

बता दें कि KKR vs SRH मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस ने KKR के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, “उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। आज रात काफी नहीं, पूरी तरह मात खा गई। आप उम्मीद करते हैं कि आप कुछ बाउंड्री हासिल कर लेंगे लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, हमें कुछ नहीं मिला। जैसा कि उन्होंने अहमदाबाद में गेंदबाजी की थी।”

वहीं कमिंस ने आगे कहा कि, “यह एक मुश्किल विकेट था। अगर हम 160 रन बना लेते तो हमें लगता कि हम खेल में होते। बहुत सारे (सकारात्मक), जिस शैली के साथ लोगों ने खेला, विशेषकर बल्ले से। तीन बार 250 तक पहुंचने के लिए बहुत सारे कौशल। मुझे अच्छा लगा कि वे लोग कितने बहादुर थे। यह बहुत मज़ेदार था, बढ़िया सीज़न था।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On