KKR vs SRH Final: ‘उसका रथ श्रीकृष्ण चलाते हैं’, KKR के ट्रॉफी जीतने के बाद मेंटर गौतम गंभीर ने दिया अनोखा रिएक्शन

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR vs SRH Final

IPL 2024 आखिरकार अब समाप्त हो चुका है और Kolkata Knight Riders ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया है। बीती रात चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में KKR और SRH के बीच इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें KKR ने 8 विकटों से शानदार जीत दर्ज करते हुए इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।

KKR ने पूरे 10 सालों के बाद ये ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में गौतम गंभीर की घर वापसी केकेआर के लिए लकी मानी जा रही है। आखिरी बार भी KKR ने जब साल 2014 में ट्रॉफी उठाई थी, तब गंभीर ही फ्रेंचाइजी के कप्तान थे। ऐसे में अब मेंटर के रुप में उन्होंने टीम में वापसी की और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने एक बार फिर ट्रॉफी को अपने नाम किया। वहीं इस जीत के बाद अब गौतम गंभीर ने बड़ी ही अनोखी प्रतिक्रिया दी है।

Capture

KKR की जीत के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन

दरअसल, KKR vs SRH मैच में जीत के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों संग मैदान पर जमकर सेलिब्रेट किया, जिसकी कई वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं इस बीच अब KKR के इस खिताबी जीत पर ट्वीट करते हुए गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “जिसकी मति (बुद्धि) और गति सत्य की हो, उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं।”

Gautam Gambhir की KKR में धमाकेदार वापसी

आपको बता दें कि Gautam Gambhir ने इसी साल Lucknow Super Giants के मेंटर पद को छोड़कर एक बार फिर KKR का हाथ थामा था। आखिरी बार वो साल 2014 में KKR टीम के कप्तान के रुप में ट्रॉफी उठा चुके थे। वहीं इस बार उन्होंने मेंटर के रुप में KKR का दामन थामा और टीम ने एक बार फिर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। ऐसे में 10 साल बाद KKR में गंभीर की ये वापसी बेहद धमाकेदार रही।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On