KKR vs SRH Final: ‘यह भगवान की योजना थी…’, फाइनल में जीत के बाद Rinku Singh हुए खुशी से पागल

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR vs SRH Final

IPL 2024 का खिताब इस बार Kolkata Knight Riders के सर पर सजा हैं। बीती रात KKR और SRH के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन का खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें KKR ने हैदराबाद को 8 विकटों से मात दे कर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसे लेकर KKR अब तर 3 बार IPL का खिताब जीत चुकी है।

इस मुकाबले में जीत के बाद KKR के खिलाड़ियों की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी। वहीं टीम के स्टार फिनीशर Rinku Singh की खुशी तो कुछ ज्यादा ही अलग नजर आई। वो तो खुशी के मारे अपने साथी खिलाड़ियों के ऊपर उछल-उछल कर उन्हें गले लगाने लगे। वहीं फाइनल मुकाबले में इस जीत के बाद अब रिंकू सिंह का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह भगवान की योजना थी।

ट्रॉफी जीतकर बेहद खुश हैं Rinku Singh

आपको बता दें कि KKR vs SRH मैच के बाद रिंकू सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “अभी बहुत अच्छा अहसास हो रहा है। सपना सच हो गया – मैं यहां 7 साल से हूं और हम बहुत खुश हैं। जीजी सर को श्रेय. मैं आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी उठाऊंगा।’ यह भगवान की योजना थी।”

ऐसा रहा मुकाबला

मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। उनकी टीम में सर्वाधिक रन पैट कमिंस के रहे, जिन्होंने 24 रन बनाए। वहीं 18.3 ओवर में SRH महज 113 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में 114 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR ने तो महज 10.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On