IPL 2024 के तीसरे मुकाबले में आज शनिवार यानी 23 मार्च को Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला कोलकाता के Eden Gardens में रात के 7:30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों ही टीमों में गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी क्रम तक काफी मजबूत देखने को मिलने वाला है, जिसके कारण ये मुकाबला अपने आप में काफी रोमांचक होने वाला है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में कौन किसपर भारी पड़ता है।
आमने-सामने मुकबाले में हैदराबाद का पलड़ा रहता है भारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KKR और PBKS के बीच अबतक आईपीएल के इतिहास में कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को महज 9 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
ईडेन गार्डन्स के पिच के मिजाज की बात करें तो ये पिच काफी हद तक संतुलित मानी जाती है, क्योंकि इसपर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही समान रुप से सपोर्ट मिलता है। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाजों की ज्यादा चलती है। वहीं इस पिच पर कई हाई स्कोरिंग मुकाबले भी देखने को मिल चुके हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Kolkata Knight Riders – फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, नीतिश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Sunrisers Hyderabad – ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, वानिंदु हसरंगा।