KKR की लगी लॉटरी … LSG को लगा झटका, गौतम गंभीर ने लखनऊ का साथ छोड़ा थामा कोलकाता का हाथ

Ankit Singh
Published On:
KKR

वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब फैंस की निगाहें IPL 2024 पर टिकी हुई हैं। हालांकि इससे पहले ही Lucknow Super Giants को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, लखनऊ के मेंटोर रहे Gautam Gambhir ने उनका साथ छोड़ अपनी पुरानी टीम Kolkata Knight Riders का हाथ थाम लिया है। दरअसल, गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटोर बना दिया गया है।

LSG को लगा दूसरा बड़ा झटका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2024 की शुरूआत से पहले लखनऊ को ये दूसरा बड़ा झटका लगा है। इससे पहले टीम के हेड कोच एंडी फ्लोवर ने भी टीम का साथ छोड़ दिया था। अब ऐसे में गौतम गंभीर का भी टीम को अलविदा कह देना किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की चांदी हो गई है, क्योंकि गौतम गंभीर कोलकाता टीम के कप्तान रह चुके हैं और टीम को आईपीएल का खिताब भी जिता चुके हैं। ऐसे में इस बार कोलकाता के साथ उनका मेंटोर के रुप में जुड़ना काफी बड़ी बात है। KKR के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुद ये घोषणा की है कि गौतम गंभीर एक बार फिर से कोलकाता टीम के साथ जुड़ने वाले हैं वे अब टीम के मेंटोर के रूप में काम करेंगे।

KKR को 2 बार ट्रॉफी जीता चुके हैं गंभीर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता पहले भी 2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। गंभीर साल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे। इसके एक साल बाद ही उन्होंने KKR के लिए ट्रॉफी हासिल की थी। वहीं इसके बाद 2014 में भी उनकी कप्तानी में केकेआर चैंपियन बनी थी। बता दें कि KKR के मौजूदा कप्तान Shreyas Iyer हैं और कोच चंद्रकांत पंडित है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On