केएल राहुल ने किस खिलाड़ी का करियर बचाया, सुनने को मिली बहुत सी तारीफे…

Published On:
KL Rahul saved the career of which player?

केएल राहुल ने किस खिलाड़ी का करियर बचाया- कोई खिलाड़ी अगर किसी टीम के लिए 10-12 साल से ना खेले तो उस पर सिलेक्टर्स की नजर पड़ना बंद हो जाती है।फिर इसे  बदकिस्मती ही कहां जाए की उसे टीम में मौका तो मिले लेकिन वीजा से जुड़े मामलों को लेकर वह फ्लाइट ही ना पकड़ पाए।

ऐसा एक खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ भी है, बताना चाहते हैं कि उस खिलाड़ी ने 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है। अब खुद कप्तान केएल राहुल उनकी तारीफ कर रहे हैं। भारतीय  पेसर जयदेव उनादकट को 2010 के बाद टीम इंडिया में चुना गया था।

 उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में उस सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला था। मुकाबले में उन्होंने 26 ओवर गेंदबाजी की और 101 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए।

उनके पास में 12 साल बाद मौका आया लेकिन वीजा ना मिलने के कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ मौजूद टेस्ट सीरीज के पहले मैच का हिस्सा ना बन पाए।

उन्होंने अभी तक सात वनडे और 10 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने आठ और T20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 14 विकेट झटके।

जयदेव उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला। उन्होंने पहली पारी में 50 रन देकर 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़े- भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए बुरी खबर सामने आई…

जबकि दूसरी पारी में उन्होंने केवल एक ही विकेट लिया। भारतीय टीम ने दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।

ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीता। रविचंद्र अश्वनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इन्होंने 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में 42 रनों की नाबाद मैच विजयी  पारी खेली।

 राहुल ने की तारीफ

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने सीरीज के जीत के बाद जयदेव उनादकट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीत से पता चलता है कि किस प्रकार हमने अपने गेंदबाजों की तैयारी की है।

यह भी पढ़े- कौन से बदलाव चीफ सेलेक्टर बनते ही पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किये…

अश्वनी और अक्षर पटेल ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उमेश यादव ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। जयदेव उनादकट एक लंबे समय बाद वापस देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और यह ज्यादा विकेट लेने के हकदार थे। उन्होंने जो दबाव बनाया था उसका अश्वनी और अक्षर ने फायदा उठाया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment