“हमें चिंता थी हम कैसे इनके आगे टिक पाएंगे”, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह डरे हुए थे KL Rahul

Sachin Jaisawal
Published On:
KL Rahul was horrified in the first Test against Bangladesh

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह डरे हुए थे KL Rahul– केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीत लिया। मेहमान टीम की जीत ने प्रशंसकों के दिलों से वनडे मैच में मिली हार की शर्मनाक यादों को मिटा दिया है.

14 दिसंबर को चटोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी. वहीं कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए। इसे भी पढ़ें- टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन से नाराज हुई BCCI, रोहित शर्मा की होगी छुट्टी, 3 जनवरी से होगा ये खिलाड़ी नया कप्तान

KL Rahul ने वनडे सीरीज में मिली हार को लेकर तोड़ी चुप्पी

पहला टेस्ट मैच खत्म हो जाने के बाद केएल राहुल ने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि वनडे सीरीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। उन्होंने कहा,

“वनडे सीरीज़ हमारी उम्मीद अनुसार नहीं गई थी और टेस्ट सीरीज़ में आकर जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण था। हमें इस जीत के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। पिच सपाट हो गई और हमें चिंता नहीं हुई। बल्लेबाज़ आसानी से खेलते हुए रन बना रहे थे। पहले तीन दिनों में गेंद घूम रही थी और खेलना आसान नहीं था। उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने हमारा काम मुश्किल किया। जब साझेदारियां बन रही थी तब हमने मेहनत की और हम जानते हैं कि टेस्ट मैच जीतना कतई आसान नहीं होता।”

KL Rahul

केएल ने शुभमन गिल के खेल प्रदर्शन और उनकी शतकीय पारी की तारीफ करते हुए बात को आगे बढ़ाया और कहा,

“हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की। उस स्थिति से 200 के पार जाना पुजारा, श्रेयस और ऋषभ की बदौलत था। निचले क्रम ने योगदान देते हुए हमें 400 के पार पहुंचाया। पहली पारी में हमारी गेंदबाज़ी ने मैच बनाया जिसके बाद पुजारा और शुभमन ने उनके एक गेंदबाज़ के चोटिल होने का फ़ायदा उठाते हुए शतक लगाया। मुझे उनके लिए बहुत ख़ुश हूं।”

KL Rahul

बांग्लादेश की तारीफ करते नजर आए KL Rahul

image 41

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रहे इस खिलाड़ी (KL Rahul) ने कहा,

“हमने काफ़ी समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है और इसलिए हमें चिंता थी कि हम लंबे समय तक कैसे टिक पाएंगे। हमारे पास जो गेंदबाज़ हैं उन्होंने पिच पर गेंद को हरकत करवाई, विशेषकर हमारे तेज़ गेंदबाज़। इन वर्षों में हमने यह तेज़ गेंदबाज़ी क्रम को खड़ा किया है और वह आगे चलकर और बेहतर होते जाएंगे। हमने मैच को जीता है और मैं प्रसन्न हूं। बांग्लादेश ने हमें जीत के लिए बहुत मेहनत करवाई और अब हम कुछ दिन आराम करेंगे।”

KL Rahul

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉस जीतकर पहली पारी में ऑलआउट होकर 404 रन बनाए। नतीजा बांग्लादेश का स्कोर 150 रन पर सिमट गया. इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: हो गया फाइनल, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी पर इस खिलाड़ी का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता

मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर घोषित की। दूसरी पारी में 324 रन बनाकर मेजबान टीम ढेर हो गई। अंत में भारत ने 188 रन से जीत दर्ज की।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment