विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की हार के बाद से ही Team India के कप्तान Rohit Sharma और Virat Kohli की जमकर आलोचना की जा रही है। जहां कुछ फैंस पूरे टूर्नामेंट उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ अन्य फैंस ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि दोनों को संन्यास ले लेना चाहिए।
साथ ही दोनों की उम्र भी काफी हो गई है, जिसकी वजह से ये दोनों के ही संन्यास की चर्चा काफी तेज हो गई है और सवाल उठने लगे हैं कि विराट कोहली को अब और क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं? ऐसे में अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज Sachin Tendulkar ने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया है।
"I've always said the record belongs to India" – Sachin Tendulkar praises Virat Kohli for his record-breaking 50th ODI century 🙌 pic.twitter.com/KLKnkiBRF1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 28, 2023
Virat Kohli को संन्यास लेना चाहिए या नहीं?
आपको बता दें कि हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर से विराट के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, कोहली को अभी और अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए। सचिन ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि एक भारतीय द्वारा स्थापित किया गया रिकॉर्ड एक भारतीय के पास ही कायम है।
बता दें कि इस सचिन का कहना है कि, मैं बहुत खुश हूं कि कोहली ऐसा करने में सफल रहा। मुझे यकीन है कि यह यात्रा रुकी नहीं है। उसके अंदर बहुत सारा क्रिकेट बाकी है, बहुत सारे रन बाकी हैं। विराट के अंदर रनों की भूख है। मैंने हमेशा कहा है कि रिकॉर्ड भारत का है और यह भारत के पास ही रहेगा। सचिन ने आगे कहा कि कोहली को अभी और अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए। वह अभी भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ देने में सक्षम हैं।
Virat Kohi ने तोड़ा है Sachin Tendulkar का महारिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने विश्व कप 2023 के दौरान ही सचिन के महारिकॉर्ड को ध्व्सत किया है। इस टूर्नामेंट ने विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे सेंचुरी जड़कर सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
बता दें कि विश्व कप 2023 के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था। उन्होंने इस दौरान 3 शतकीय पारियां भी खेली थी। ऐसे में सचिन ने अपने महारिकॉर्ड के टूटने पर और साथ ही विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए विराट की तारीफ की है।