R Ashwin की चमत्कारी गेंद के सामने Kraigg Braithwaite के उड़े होश, क्लीन बोल्ड होकर लौटे पवेलियन, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
R ashwin

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के दिग्गज या यूं कहें तो टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज R Ashwin के सितारे गर्दिश में दिख रहे हैं। WTC Final 2023 में मौका ना मिल पाने की सारी भड़ास अश्विन कैरेबियाई टीम पर निकालते नजर आ रहे हैं। इस दौरे पर शानदार फॉर्म से गुजर रहे अश्विन अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना मुरीद बना रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी उनकी गेंदबाजी के सामने पानी मांगते दिख रहे हैं। ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज के कप्तान Kraigg Braithwaite के साथ हुआ, जब अश्विन की मैजिकल बॉल पर कैरेबियाई कप्तान बीट हुए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें: 99, 199 और 299 के फेर में नाबाद रहने वाले बल्लेबाज

ashwin

R Ashwin की मैजिकल गेंद का शिकार हुए Kraigg Braithwaite

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ये कारनामा देखने को मिला। इस समय तक कैरेबियाई टीम अच्छा खासा क्रीज पर टिकी हुई थी और खासकर वेस्टइंडीज के कप्तान Kraigg Braithwaite 75 रनों पर शानदार पारी खेल रहे थे। ब्रेथवेट अकेले ही अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले जाने के लिए लड़ रहे थे, लेकिन R Ashwin ने उनकी सारी कोशिशों पर ब्रेक लगा दिया और 75 के स्कोर पर ही ब्रेथवेट को वापस लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Ashwin ने किया Braithwaite को क्लीन बोल्ड

इस मैच के 73वें ओवर में अश्विन ने अपने हाथ में गेंद ली और पहली 3 गेंदें डॉट डाल दी। इसके बाद चौथी गेंद पर अश्विन ने मैजिकल गेंद डाली, जो टप्पा पड़ते ही अंदर की तरफ टर्न हो गई। इस दौरान ब्रेथवेट ने गेंद को डिफेंड करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके हाथ और बल्ले के अंदर से स्पेस निकालकर गेंद स्टंप से जाकर टकरा गई और ब्रेथवेट क्लीन बोल्ड हो गए। इस दौरान अश्विन की इस गेंद को देखकर खुद ब्रेथवेट भी हैरान हो गए। वहीं इसके बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर छा गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On