आखिरी ओवर… 6 गेंद… 6 विकेट, Australia के इस गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास में कर दिया अजूबा

Ankit Singh
Published On:
Australia

क्रिकेट का खेल कई बार असंभव चीजों पर भी यकीन करना सिखा देता है। कहा जाता है कि एक मैच अपनी आखिरी गेंद तक समाप्त नहीं होता, क्योंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में कब क्या हो जाए कोई नहीं बता सकता है। यहां आए दिन कई नए रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई टूट भी जाते हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के  क्लब क्रिकेट के एक गेंदबाज ने ऐसा अजूबा कर दिखाया है, जिसपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है।

Australia के इस गेंदबाज ने 6 गेंद पर चटकाए 6 विकेट

आपको बता दें कि हाल ही में यह कारनामा हुआ है ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में देखने को मिला, जहां क्लब टीम के एक गेंदबाज ने आखिरी ओवर की 6 गेंदों पर 6 विकेट चटकाकर खेल की बाजी ही पलट दी। दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की थर्ड डिविजन गोल्ड कोस्ट प्रीमियर लीग में मुदगीराबा डिस्ट्रिक्ट्स और सर्फर्स पैराडाइज के बीच एक मुकाबला खेला गया। 

इस मैच के दौरान ही मुदगीराबा के कप्तान और स्टार गेंदबाज Gareth Morgan ने ये कमाल कर दिखाया है। दरअसल, उन्होंने आखिरी ओवर की 6 गेंदों पर 6 विकेट हासिल कर अपनी टीम को मैच जिता दिया। आखिरी ओवर तक ये मैच विपक्षी टीम के हक में लग रहा था, लेकिन गैरेथ की शानदार गेंदबाजी ने अलग ही अजूबा कर असंभव को संभव कर दिखाया।

इस तरह किया कारनामा

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुदगीराबा डिस्ट्रिक्ट्स ने 20 ओवर में 178 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्फर्स पैराडाइज की टीम की तरफ से भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला और उन्होंने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन स्कोर कर दिए।

इसके बाद सर्फर्स को आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर महज 5 रन की जरुरत थी। ऐसे में गेंदबाजी की कमान संभालने आए मुदगीराबा के कप्तान गैरेथ मोर्गन, जिन्होंने एक के बाद एक 6 गेंद पर 6 विकेट चटकाकर मैच को अपने नाम लिख लिया। इस दौरान गैरेथ ने दो विकेट बोल्ड से लिए और चार विकेट कैच आउट करवाकर झटके।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On