IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब लोगों की नजरें England में हो रहे T20 Blast पर टिकी हुई हैं। आईपीएल 2023 में तो Chennai Super Kings ने अपने नाम विजेता का खिताब कर लिया। ऐसे में अब लोग ये जानने के लिए बेताब है कि English T20 में इस साल कौन विजेता होगा? इस बीच Vitality Blast के आखिरी मैच में Northamptonshire ने Leicestershire को 8 विकेटों से मात दे दी। इस मैच के हीरो रहे Chris Lynn।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 में GT के इन 3 गेंदबाजों ने दिखाया अपना गेंदबाजी का जलवा
Chris Lynn ने जड़ा शानदार शतक
आपको बता दें कि इस मैच में Chris Lynn ने अपनी तूफानी पारी का एक बार फिर नमूना दिखाया। दरअसल, क्रिस लिन ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि इस धमाकेदार पारी के बदौलत अपने टीम के हिस्से में एक और जीत भी डाल दी। इस शानदार पारी के बाद भी Chris Lynn नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के London में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए Virat Kohli-Anushka, देखें वीडियो
मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Leicestershire की टीम ने Northamptonshire के सामने 8 विकेटों के नुकसान पर 165 रनों का लक्ष्य रखा। LEIC की टीम की तरफ से L Hill 31(21), Louis Kimber 41(27) और Naveen-Ul-Haq 25(8) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। 20 ओवर का खेल खत्म होने तक उन्होंने 168 रन बनाए। इसके जवाब में NOR की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे Chris Lynn ने अकेले ही 68 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेल दी। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं NOR की तरफ से B Sanderson और Andrew Tye ने 3-3 विकेट झटके।