क्रिकेट के तीनों प्रारूप में उच्चतम स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर एक नज़र : क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं होता ,चाहे वो टेस्ट ,वनडे या टी20 क्रिकेट हो इन फॉर्मैट्स में बल्लेबाज़ों को परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाज़ी करनी होती हैं। टी20 क्रिकेट में तेज़ी से रन बनाना या टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय तक क्रीज़ पर टिके रहना सभी बल्लेबाज़ों को हर फॉर्मेट में अलग अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करनी होती है।
भारत में कई खिलाड़ी ऐसे है जो तीनो फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट है या फिर किसी एक फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट है। जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स में शानदार खिलाड़ी है , चेतेश्वर पुजारा टेस्ट स्पेशलिस्ट और सूर्यकुमार यादव टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं।
आज हम बात करेंगे उन भारतीय खिलाड़ियों की जिन्होंने क्रिकेट में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में उच्चतम स्कोर बनाया है। आइये एक नज़र डालते है उन खिलाड़ियों पर :
#1 वीरेंदर सहवाग (319 टेस्ट)
भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर बनाया है। उन्होंने साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 319 रन बनाए थे। चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक लगते हुए 304 गेंदों पर 319 बनाये जिसमे 42 चौके और पांच छक्के शामिल थे । सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाए है।
#2 रोहित शर्मा (264 वनडे)
भारतीय टीम के महान सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर बनाया है। उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रन बनाए थे। कोलकाता में खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगते हुए 173 गेंदों में 264 रन बनाए , जिसमें 33 चौके और नौ छक्के शामिल थे। वनडे इतिहास में रोहित शर्मा के नाम सबसे बड़ा स्कोर है। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक है।
#3 शुभमन गिल (126* टी20)
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने भारत की ओर से टी 20 क्रिकेट में उच्चतम स्कोर बनाया है। उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 में 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए , जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे। शुभमन गिल भारत के उभरते हुए खिलाड़ी है उन्होंने भारत के लिए तीनो फॉर्मैट्स में शानदार प्रदर्शन किया है और भारत की ओर से पांचवे बल्लेबाज़ बने जिन्होंने तीनो फॉर्मेट में शतक लगाया।