LSG vs CSK: एक बार फिर MS Dhoni ने खेली आतिशी पारी, इस बार रिवर्स हेलीकॉप्टर शॉट से थाला ने लूटा समा, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
LSG vs CSK

बीती रात शुक्रवार, 19 अप्रैल को Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई, जिसमें LSG ने CSK को 8 विकेट से मात दे दी। इस मैच में भले ही CSK हार गई हो, लेकिन चेन्नई के फैंस का दिन एक बार फिर बन गया, क्योंकि इस मैच के दौरान एक बार फिर MS Dhoni के बल्ले का तूफान देखने को मिला।

दरअसल, लखनऊ के खिलाफ इस मैच में एक बार फिर MS Dhoni तब क्रीज पर आए, जब पारी की कुछ ही गेंदें बची हुई थीं, लेकिन धोनी के लिए वो भी काफी थीं। ऐसे में आते ही थाला ने अपने बल्ले का मुंह खोला और जो गेंदबाज उनके सामने आया उसकी खूब कुटाई की। वहीं हर बार अपने हेलीकॉप्टर शॉट से फैंस को दीवाना बनाने वाले धोनी ने इस मैच में अनोखा रिवर्स हेलीकॉप्टर शॉट लगाया, जिसे देख फैंस एक बार फिर उनपर फिदा हो गए।

MS Dhoni ने खेली आतिशी पारी

बता दें कि इस मुकाबले में CSK की बल्लेबाजी के दौरान MS Dhoni काफी देर से मैदान पर आए। मोईन अली के आउट होने के बाद धोनी तब क्रीज पर उतरे, जब पारी की सिर्फ 13 गेंदें ही बची थीं। हालांकि इतना भी उनके लिए काफी था। उन्होंने इस मुकाबले में महज 9 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 28 रन ठोक डाले।

MS Dhoni का रिवर्स हेलीकॉप्टर शॉट

वहीं इस मैच के दौरान 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहसिन खान के खिलाफ धोनी ने स्कूप शॉट खेला। ऐसा शॉट सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को तो खेलते हुए कई बार देखा जा चुका है, लेकिन धोनी के बल्ले से निकला से शॉट अपने आप में ही अद्भूत था। ऐसे में इस शॉट के बाद पूरा स्टेडियम फैंस के शोर से गूंज उठा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On