LSG vs DC: दिल्ली के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल के चेहरे पर दिखी नाराजगी, बोलें – “हमें 180 तक पहुंचने के लिए जोर…”

Pranjal Srivastava
Published On:
LSG vs DC

बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान दिल्ली ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में शानदार प्रदर्शन किया। जहां गेंदबाजी के दौरान दिल्ली की तरफ से Kuldeep Yadav ने 3 विकेट हासिल किए, तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान Prithvi Shaw से लेकर कप्तान ऋषभ पंत तक ने शानदार पारी खेली।

वहीं इस मैच में Lucknow Super Giants का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा, लेकिन आखिरकार दिल्ली लखनऊ पर भारी पड़ी और इस मुकाबले को 11 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में मिली इस पहली हार के बाद LSG के कप्तान KL Rahul काफी नाराज नजर आए। वहीं मैच प्रेंजेटेशन के दौरान उन्होंने टीम की गलतियां भी गिनवाईं। तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

हार के बाद KL Rahul हुए गुस्सा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delhi Capitals के खिलाफ इस हार के बाद केएल राहुल ने मैच प्रेजेंटर से बात करते हुए कहा कि, “हम 15-20 रन कम थे, हमें 180 तक पहुंचने के लिए जोर लगाना चाहिए था। सीमर्स के लिए थोड़ी मदद थी, ऑड-बॉल कम रह रही थी और कुलदीप ने हमारे बल्लेबाजी समूह पर ब्रेक लगा दिया। साथ ही मैकगर्क ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमने उनके बहुत सारे वीडियो देखे हैं लेकिन उन्होंने गेंद को बहुत अच्छे से हिट किया, इसका श्रेय उन्हें जाता है।”

वहीं राहुल ने आगे कहा कि, “पावरप्ले के बाद हमें वार्नर और कुछ खिलाड़ियों के विकेट मिले। हम 10वें ओवर तक खेल में थे, फिर एक कैच छूटा और फिर ऋषभ-मैकगर्क ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैच में मजबूत पकड़ बना ली। पीछे देखने पर, आश्चर्य हो सकता है कि क्या हम कुछ अलग कर सकते थे।”

मैच का हाल

इस मुकाबले में Lucknow Super Giants ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम को तीसरे ओवर में ही De Kock के रुप में पहला झटका लग गया। इसके बाद कप्तान KL Rahul ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी महज 39 रन ही बना सके। वहीं LSG की लड़खड़ाती पारी को अंत में Ayush Badoni ने संभाला। उन्होंने 35 गेंदों पर शानदार 55 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत लखनऊ निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना सकी।

वहीं इसके जवाब में 168 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को भी वॉर्नर के रुप में पहला झटका लग गया। वहीं इसके बाद Prithvi Shaw 32(22), Jake Fraser McGurk 55(35) और Rishabh Pant 41(24) ने दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली। वहीं अंत में 19वें ओवर की पहली गेंद पर Tristan Stubbs ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On