IPL 2024 के 26वें मुकाबले में आज शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को Lucknow Super Giants और Delhi Capitals के बीच मुकाबला होना है। ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली का जीतना बेहद जरुरी है, क्योंकि अबतक इस टूर्नामेंट में दिल्ली का सफर काफी खराब रहा है और फिलहाल ये टीम प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर चल रही है।
अबतक इस टूर्नामेंट में DC ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मुकाबलों में हार मिली है, जबकि महज 1 जीत नसीब हुई है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने अपने खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 जीते हैं, जबकि महज 1 मैच हारी है। ऐसे में आज का ये मुकाबला दिल्ली के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है –
Capitals aur Super Giants ladenge 𝘼𝙙𝙖𝙗 𝙨𝙚 😎
— JioCinema (@JioCinema) April 12, 2024
Catch all the action of #LSGvDC LIVE only with #IPLonJioCinema 📲#TATAIPL | @LucknowIPL | @DelhiCapitals pic.twitter.com/47sJuhQn8a
LSG vs DC Head To Head रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत कुल 3 बार ही हुई है और इसमें भी अबतक दिल्ली के खिलाफ लखनऊ अजेय रही है। दिल्ली आजतक लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में खेला गया एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है। ऐसे में आंकड़ों के अनुसार इस मुकाबले में लखनऊ का पलड़ा ही भारी लग रहा है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
लखनऊ सुपर जाइंट्स: युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, अरशद खान, मोहसिन खान
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क