बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान दिल्ली ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में शानदार प्रदर्शन किया। जहां गेंदबाजी के दौरान दिल्ली की तरफ से Kuldeep Yadav ने 3 विकेट हासिल किए, तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान Prithvi Shaw से लेकर कप्तान ऋषभ पंत तक ने शानदार पारी खेली।
हालांकि दिल्ली की जीत के असली हीरो रहे Jake Fraser-McGurk, जिन्होंने दिल्ली की पारी को उस समय संभाला जब उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। इस मैच में उन्होंने महज 35 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। ऐसे में सभी ये जानने को बेताब होंगे कि आखिरी दिल्ली के जीत के हीरो फ्रेजर मैक गुर्क आखिर हैं कौन? तो आइए जानते हैं उनके बारे में –
कौन हैं Jake Fraser-McGurk?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jake Fraser-McGurk साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम दुनिया भर में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भई दर्ज है। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने लिस्ट ए क्रिकेट में महज 29 गेंदों पर शतक जड़ा था। ऐसा करते हुए उन्होंने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।
बता दें कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ये कारनामा साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ करके दिखाया था। इस मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 38 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली थी।