LSG vs DC: आखिर मैच के बीच अंपायर से क्यों भिड़ गए ऋषभ पंत, जानें क्या है पूरा मामला?

Pranjal Srivastava
Published On:
LSG vs DC

बीती रात यानी शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2024 का 26वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से लखनऊ को मात दे दी। वहीं इस मैच में दिल्ली की फील्डिंग के दौरान ऋषभ पंत और अंपायर के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली। इस दौरान की कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

दरअसल, अंपायर और पंत की बहस एक वाइड रिव्यू को लेकर हुई थी, जिसमें अंपायर ने पंत के इशारे को गलत समझते हुए रिव्यू अपील कर दी थी। हालांकि ऋषभ पंत का कहना था कि वो वाइड के लिए रिव्यू नहीं चाहते थे। ऐसे में इस फैसले को लेकर ही पंत और अंपायर की बहस हो गई।

rishabh pant umpire argument 1200 1712934659

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरी घटना Lucknow Super Giants की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में घटी। इस ओवर में दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान ईशांत ने एक वाइड गेंद फेंकी, जिसपर पंत अपनी टीम के दूसरे खिलाड़ियों संग बातचीत करने लगे। इस दौरान पंत फील्डरों में से एक से पूछ रहे थे कि क्या रिव्यू लेना चाहिए।

हालांकि अंपायर ने पंत के हाथ के ईशारे को रिव्यू कॉल समझ लिया और थर्ड अंपायर की तरफ इसे निर्णय की समीक्षा करने के लिए ईशारा कर दिया। फील्ड अंपायर की इस गलती पर पंत भड़क गए, क्योंकि उनका कहना था कि वो रिव्यू नहीं चाहते थे। बस फिर क्या था… इस गलती के कारण दिल्ली कैपिटल्स को एक रिव्यू गंवाना पड़ा, जिसके कारण पंत का गुस्सा भड़क गया और वो अंपायर से बहस करने लगे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On