LSG vs PBKS Head To Head: लखनऊ या पंजाब! आंकड़ों से जानें आमने-सामने की लड़ाई में किसका पलड़ा है भारी?

Pranjal Srivastava
Published On:
LSG vs PBKS Head To Head

IPL 2024 का 11वां मुकाबला आज शनिवार यानी 30 मार्च को Lucknow Super Giants और Punjab Kings के बीच लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद ही जरुरी होने वाला है। ऐसे में इसे जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत लगा देंगी।

इस सीजन के लिए जहां LSG की कप्तानी KL Rahul संभाल रहे हैं, तो वहीं PBKS की कप्तानी Shikhar Dhawan के हाथों में है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर आमने-सामने की लड़ाई में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहता है –

लखनऊ का पलड़ा पंजाब पर भारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अबतक आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का सामना 3 बार हुआ है। इन मुकाबलों में लखनऊ की टीम पंजाब पर भारी पड़ी है, क्योंकि 3 में से 2 मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं, जबिक इसमें से पंजाब को महज 1 ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है।

कुल मुकाबले – 3

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते – 2

पंजाब किंग्स ने जीते – 1

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, प्रेरक मांकड़ , कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।

पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कवरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रज़ा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On