IPL 2023: Lucknow Super Giants ने Mumbai Indians को दी मात, अब प्लेऑफ से बस एक कदम दूर LSG

Ankit Singh
Published On:
LSG Vs MI

IPL 2023 के 63 वें मुकाबले के तौर पर बीते दिन यानी मंगलवार को LSG Vs MI के बीच लखनऊ के Ekana Stadium में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात दे दी। दरअसल, ये मैच शुरुआत से ही रोमांच से भरा रहा, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने MI के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन इसके जवाब में मुंबई 20 ओवरों में सिर्फ 172 रन ही बना सकी।

image 48

LSG ने दी MI को मात

आपको बता दें कि 178 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई के टीम की शुरूआत तो काफी जबरदस्त रही, लेकिन एक मजबूत ओपनिंग के बावजूद मुंबई का मीडल ऑर्डर लखनऊ के गेंदबाजों के सामने बिखर गया। लिहाजा, रिजल्ट ये रहा कि मुंबई को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे और लखनऊ की तरफ से डेथ ओवर की कमान संभालने मोहसिन खान आए। उन्होंने आखिरी ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत मुंबई की टीम के पंजे से जीत को अपने कब्जे में कर लिया।

image 49

 Marcus Stoinis ने निकाला MI Bowlers की दम

गौरतलब है कि आज का मैच लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर खेल रही थी, ऐसे में LSG ने इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया था। हालांकि इस जीत का पूरा श्रेय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को जाता है, जिन्होंने 47 गेंदों में 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। उनके इस धमाकेदार पारी के बदौलत ही लखनऊ 177 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई।

image 50

LSG के गेंदबाजों ने संभाला मोर्चा

Marcus Stoinis के इस धमाकेदार पारी के बाद LSG के गेंदबाजों ने बखूबी मैच में अपना किरदार निभाया और MI की शानदार ओपनिंग साझेदारी के बावजूद भी जीत का सेहरा अपने नाम किया। इस मैच में LSG की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यश ठाकुर ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं दूसरे छोर से रवि बिश्नोई ने भी 4 ओवर में महज 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसी के साथ मैच में डेथ ओवर के हीरो रहे मोहसिन खान को भी एक सफलता हाथ लगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On