IPL 2023: Playoff में पहुंचने की खुशी में Lucknow Super Giants ने मनाया जश्न, Nicholas Pooran ने टी-शर्ट उतार कर किया डांस, Watch Viral Video

Ankit Singh
Published On:
Nicholas Pooran Viral Dance

IPL 2023 Playoff में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम का चयन हो चुका है। ऐसे में सभी टीमों की खुशी का ठिकाना नही है। सभी ने अपने-अपने अंदाज में प्लेऑफ में पहुंचने का जश्न मनाया है। इस बीच बीते दिन LSG ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के कई प्लेयर्स डांस करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी एन्जॉय कर रहे हैं।

image 218

KKR को हराकर प्लेऑफ की रेस में पहुंची LSG

आपको बता दें कि बीते दिन LSG ने KKR को 1 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह फाइनल की। इस खुशी के मौके पर टीम के सभी प्लेयर्स ने मैदान पर ही खुशी का प्रदर्शन किया। वहीं मैच खत्म होने के बाद LSG के खिलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो उन्होंने अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ड्रेसिंग रुम में LSG के प्लेयर्स ने किया जमकर डांस

दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि KKR को हराने के बाद ड्रेसिंग रुम में पहुंचकर LSG के खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया। वीडियो में आप ड्रेंसिंग रुम में दिलेर मेहंदी का फेमस पंजाबी गाना ‘बोलो तारा रा रा’ बजते हुए सुन सकते हैं, जिसपर सभी प्लेयर्स थिरकते नजर आ रहे हैं।

Capture

Nicholas Pooran ने T-Shirt उतारकर किया डांस

सभी प्लेयर्स का जश्न अलग और टीम के धांसू प्लेयर Nicholas Pooran का जश्न अलग नजर आया, जब उन्होंने टी-शर्ट उतारकर ‘बोलो तारा रा रा’ गाने पर डांस करना शुरू कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरन इस गाने पर शर्टलेस होकर अपने डांस मूव्स का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On