IPL 2023 Playoff में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम का चयन हो चुका है। ऐसे में सभी टीमों की खुशी का ठिकाना नही है। सभी ने अपने-अपने अंदाज में प्लेऑफ में पहुंचने का जश्न मनाया है। इस बीच बीते दिन LSG ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के कई प्लेयर्स डांस करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी एन्जॉय कर रहे हैं।
KKR को हराकर प्लेऑफ की रेस में पहुंची LSG
आपको बता दें कि बीते दिन LSG ने KKR को 1 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह फाइनल की। इस खुशी के मौके पर टीम के सभी प्लेयर्स ने मैदान पर ही खुशी का प्रदर्शन किया। वहीं मैच खत्म होने के बाद LSG के खिलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो उन्होंने अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ड्रेसिंग रुम में LSG के प्लेयर्स ने किया जमकर डांस
दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि KKR को हराने के बाद ड्रेसिंग रुम में पहुंचकर LSG के खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया। वीडियो में आप ड्रेंसिंग रुम में दिलेर मेहंदी का फेमस पंजाबी गाना ‘बोलो तारा रा रा’ बजते हुए सुन सकते हैं, जिसपर सभी प्लेयर्स थिरकते नजर आ रहे हैं।
Nicholas Pooran ने T-Shirt उतारकर किया डांस
सभी प्लेयर्स का जश्न अलग और टीम के धांसू प्लेयर Nicholas Pooran का जश्न अलग नजर आया, जब उन्होंने टी-शर्ट उतारकर ‘बोलो तारा रा रा’ गाने पर डांस करना शुरू कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरन इस गाने पर शर्टलेस होकर अपने डांस मूव्स का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं।