IPL 2023: LSG को हराने के बाद MI प्लेयर्स ने भी किया Naveen-Ul-Haq को ट्रोल, सोशल मीडिया पोस्ट हुआ Viral

Pranjal Srivastava
Published On:
Naveen-Ul-Haq

IPL 2023 Playoff में अब सिर्फ 3 टीमें बची हुई हैं। बीते दिन Mumbai Indians ने एक रोमांचक मैच में Lucknow Super Giants को हराकर उन्हें IPL 2023 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस धमाकेदार मैच में MI ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए Qualifier-2 में अपनी जगह बना ली है। वहीं इस मैच में LSG की हार के साथ ही टीम के गेंदबाज Naveen-Ul-Haq को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

ezgif.com gif maker 32

Naveen-Ul-Haq हुए ट्रोल

आपको बता दें कि Naveen-Ul-Haq ने बीते दिनों Virat Kohli संग हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लगातार तंज कसा था, जिसके बदले अब King Kohli के फैंस LSG के बाहर होने पर नवीन को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आम से Naveen-Ul-Haq का नाम जोड़कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

MI Players ने भी किया Naveen-Ul-Haq को ट्रोल

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर Naveen-Ul-Haq को लेकर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें फैंस नवीन-उल-हक का मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि गौर करने वाली बात तो यह है कि इसी कड़ी में Mumbai Indians के प्लेयर्स ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया है। दरअसल, यूजर्स के साथ मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने Naveen-Ul-Haq पर तंज कसा है।

Fw6kBWUXgAgYx3M 1

Viral हुआ MI Players का मीम

बता दें कि MI टीम के 3 खिलाड़ियों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आम के साथ एक तस्वीर डाली थी। शेयर किए गए इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि टीम के तीनों प्लेयर चेयर पर बैठे गांधी जी के तीन बंदर का पोज दिखा रहे हैं, जबकि उनके सामने टेबल पर 3 आम रखे नजर आ रहे हैं। MI Players का ये मीम सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On