MI vs DC Head To Head: मुंबई या दिल्ली, आंकड़ों से जानें आखिर हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा है भारी?

Pranjal Srivastava
Published On:
MI vs DC Head To Head

Mumbai Indians और Delhi Capitals के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर साढ़े 3 बजे से IPL 2024 का 20वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए जान लगा देंगी, क्योंकि दोनों ही टीमों की स्थिति फिलहाल खराब चल रही है। दोनों टीमें फिलहाल प्वाइंट टेबल में आखिरी 2 स्पॉट पर हैं।

जहां दिल्ली नेे इस टूर्नामेंट में 4 में से 3 हार और 1 जीत दर्ज की है और 9वें स्थान पर है, तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई की हालत और भी खराब है। मुंबई इंडियंस अभी भी इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है। ऐसे में आज का ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद जरुरी होने वाला है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी है।

मुंबई इंडियंस का पलड़ा है भारी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक Mumbai Indians और Delhi Capitals का सामना कुल 33 बार हुआ है, जिसमें से MI ने कुल 18 मुकाबले जीते हैं और वहीं DC को महज 15 जीत मिली है। ऐसे में आंकडों की मानें तो आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा। , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक (वापस ले लिया गया), ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On