Mumbai Indians और Delhi Capitals के बीच आज 7 अप्रैल यानी रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर साढ़े 3 बजे से IPL 2024 का 20वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए जान लगा देंगी, क्योंकि दोनों ही टीमों की स्थिति फिलहाल खराब चल रही है। दोनों टीमें फिलहाल प्वाइंट टेबल में आखिरी 2 स्पॉट पर हैं।
जहां दिल्ली नेे इस टूर्नामेंट में 4 में से 3 हार और 1 जीत दर्ज की है और 9वें स्थान पर है, तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई की हालत और भी खराब है। मुंबई इंडियंस अभी भी इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है। ऐसे में आज का ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद जरुरी होने वाला है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
दोनों टीमों में हो सकते हैं बदलाव
आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम को नई ताकत मिलने वाली है, क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव की आज वापसी होने वाली है। ऐसे में अब Mumbai Indians का मिडल ऑर्डर दिल्ली के बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ Delhi Capitals के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आज का मुकाबला भी मिस कर देंगे। दरअसल, वो फिट तो हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी भी अपने स्वस्थ होने का प्रामाण देना होगा। इसके अलावा आज के मुकाबले में दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श को आराम दिया जा सकता है। वहीं उनकी जगह टीम में Jake Fraser McGurk को टीम में शामिल किया जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रित बुमरा, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, सूर्यकुमार यादव। Substitute: नमन धीर
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद और जेक फ्रेजर मैकगर्क। Substitute: अभिषेक पोरेल