MI vs DC Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, क्या आज अपनी पहली जीत दर्ज कर पाएगी मुंबई?

Pranjal Srivastava
Published On:
MI vs DC Toss Update:

IPL 2024 का 20वां मुकाबला आज रविवार यानी 7 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर साढ़े 3 बजे से खेला जाना है, जिसमें Mumbai Indians और Delhi Capitals की भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि फिलहाल दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में आखिरी 2 स्थान पर हैं।

जहां दिल्ली कैपिटल्स को खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 में हार और महज 1 में जीत मिली है, तो वहीं मुंबई इंडियंस को 3 में से तीनों मुकाबलों में ही हार नसीब हुई है। ऐसे में आज दोनों ही टीमें जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने वाली हैं। इस बीच वानखेड़े स्टेडियम में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की आज का ये मुकाबला कौन सी टीम जीतती है –

पिच रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Wankhede Stadium की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिलती है। खास तौर से नई गेंद से यहां स्विंग और उछाल अच्छा मिलता है। वहीं इसकी अपेक्षा स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही बल्लेबाजों को भी यहां बड़े हिट्स लगाने का भरपूर मौका मिलता है।

बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। इसके साथ ही ये भी जान लें कि इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 169 रनों का है। ऐसे में जाहिर तौर पर आज का ये मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है।

हेड-टू-हेड

कुल मुकाबले – 33

मुंबई इंडियंस ने जीते – 18

दिल्ली कैपिटल्स ने जीते – 15

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस – हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रित बुमरा, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, सूर्यकुमार यादव। Substitute: नमन धीर

दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद और जेक फ्रेजर मैकगर्क। Substitute: अभिषेक पोरेल

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On