MI vs LSG: BCCI ने हार्दिक पांड्या पर ठोका 30 लाख का जुर्माना, एक मैच के लिए भी हुए बैन

Pranjal Srivastava
Published On:
MI vs LSG

IPL 2024 मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खराब साबित हुआ है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली ये टीम इस बार प्लेऑफ से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी और साथ ही इस सीजन के आखिरी मुकाबले में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को पूरे सीजन में निराशा का सामना तो करना ही पड़ा। इसके साथ ही आखिरी मुकाबले में LSG के खिलाफ हार के बाद भी हार्दिक को बड़ा झटका लग गया है।

दरअसल, आईपीएल 2024 में 10वीं हार का सामना करने का बाद BCCI ने हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है और साथ ही उन्हें एक मैच से बैन भी किया है। फिलहाल MI का सफर इस सीजन से समाप्त हो गया है। ऐसे में यह कार्यवाही हार्दिक के ऊपर आईपीएल 2025 के पहले मैच में लागू होगी। इसका मतलब यह है कि हार्दिक IPL 2025 में होने वाले अपने पहले मुकाबले से बैन रहेंगे।

Hardik Pandya को BCCI ने दिया बड़ा झटका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LSG के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए BCCI ने हार्दिक पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और साथ ही उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया है। बता दें कि MI vs LSG मुकाबले के बाद आईपीएल ने एक बयान में कहा कि, “चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On