MI vs LSG: सीजन के आखिरी मैच में भी हार के बाद निराश नजर आए हार्दिक पांड्या, बोलें – ‘अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सके…’

Pranjal Srivastava
Published On:
MI vs LSG

बीती रात यानी शुक्रवार को Mumbai Indians और Lucknow Super Giants इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरीं। हालांकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भी MI को करारी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, LSG ने इस मुकाबले में MI को 18 रनों से मात दे दी।

इस मुकाबले में MI को बेहतरीन शुरूआत मिली, लेकिन इसके बावजूद टीम का मिडल क्रम गड़बड़ा गया और नतीजा ये रहा कि एक बार फिर MI के हाथ निराशा ही लगी। ऐसे में इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का दर्द छलका है और उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जो वायरल हो गया है। दरअसल, इस हार के बाद पांड्या ने कहा है कि हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सकें।

“पूरा सीज़न एक तरह से ग़लत हो गया” – Hardik Pandya

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MI vs LSG मैच में करारी हार का सामना करने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “काफी मुश्किल, अच्छी गुणवत्ता वाली क्रिकेट नहीं खेल सके, जिसका खामियाजा आखिरकार हमें पूरा सीजन भुगतना पड़ा।’ यह एक पेशेवर दुनिया है। हमेशा आगे आना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। लेकिन हाँ, एक समूह के रूप में हम गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल सके। यह बताना जल्दबाजी होगी कि क्या गलत हुआ। पूरा सीज़न एक तरह से ग़लत हो गया। हम इस गेम को दूसरे गेम की तरह पास कर सकते हैं (जो गलत हो गया)।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On