MI vs LSG Pitch Report: सीजन की आखिरी लड़ाई लड़ने उतरेंगी मुंबई और लखनऊ की टीमें, जानें कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज

Pranjal Srivastava
Published On:
MI vs LSG Pitch Report

Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच आज शुक्रवार यानी 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2024 का 67वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, और इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेल रही हैं, लेकिन फिर भी जीत के साथ ही दोनों टीमें इस सीजन को अलविदा कहना चाहेंगी।

इस सीजन में अबतक दोनों टीमों ने कुल 13-13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से जहां MI को महज 4 मैचों में जीत जबकि 9 मुकाबलों में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ LSG को 6 मैचों में जीत जबकि 7 में हार नसीब हुई है। ऐसे में दोनों टीमें आज के इस मुकाबले को हर हाल में जीतने का प्रयास करेंगी। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम के पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है –

MI vs LSG Pitch Report

आपको बता दें कि Wankhede Stadium की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिलती है। खास तौर से नई गेंद से यहां स्विंग और उछाल अच्छा मिलता है। वहीं इसकी अपेक्षा स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही बल्लेबाजों को भी यहां बड़े हिट्स लगाने का भरपूर मौका मिलता है।

बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। इसके साथ ही ये भी जान लें कि इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 169 रनों का है। ऐसे में जाहिर तौर पर आज का ये मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है।

दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा। , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।

लखनऊ सुपर जायंट्स: युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, अरशद खान, मोहसिन खान।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On