IPL 2024 के 25वें मुकाबले में आज गुरुवार यानी 11 अप्रैल को Mumbai Indians और Royal Challengers Bangaluru के बीच में रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाने वाली है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर अबतक बेहद ही खराब रहा है।
जहां अबतक मुंबई इंडियंस ने 4 मुकाबलों में से महज 1 ही जीता है और 3 में हार मिली है, तो वहीं RCB की हालत और खराब है। बेंगलुरू की टीम को अबतक खेले गए 5 मुकाबलों में महज 1 में जीत मिली है और 4 में हार नसीब हुई है। ऐसे में आज का ये मुकाबला जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद जरुरी है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर हेड़-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी है –
Pudhil match 👉 #MIvRCB 🤩
— JioCinema (@JioCinema) April 11, 2024
With 2️⃣ points at stake, Paltan welcomes Royal Challengers Bengaluru for yet another home game 🏟️
Don't miss #MumbaiKaHafta with #IPLonJioCinema 📲#TATAIPL pic.twitter.com/JF4Yq4yC6F
कुल मुकाबले | 34 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते | 14 |
मुंबई इंडियंस ने जीते | 20 |
बेनतीजा | 0 |
MI vs RCB Head To Head रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अबतक मुंबई और बेंगलुरू का आमना-सामना कुल 34 बार हुआ है, जिसमें से मुंबई की टीम आरसीबी पर भारी रहा है। MI ने अबतक RCB के खिलाफ 20 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी को महज 14 मुकाबलों में ही जीत मिली है। ऐसे में जाहिर तौर पर इस मुकाबले में भी Mumbai Indians का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, जसप्रित बुमरा , गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, ल्यूक वुड, क्वेना मफाका।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)।